सोमवार, 27 अक्तूबर 2014

माँ का आँचल प्यार भरा !

(फोटो गूगल से साभार)




माँ तेरे यादों की हर चीज 
समेट कर रख दी है 
सहेज कर 
मन में 
जो कभी पानी 
तो कभी 
बादल बन 
बरस जाती हैं 
मन में ही 

मैं सहेजता हूँ उन 
बूंदों को 
मैं बहने नहीं देना चाहता 
उनको 
उन बूंदों में भीगना 
अच्छा लगता है 

माना मन रोता है 
कई बार 
तुम्हें याद कर के 
पर तेरी इन यादों से 
मन सजीव हो उठता है 
जहाँ मायावी  
मुस्कान और आँसू
अपना अस्तित्व खो देते हैं 
और मन 
विश्राम पाता है 
बिलकुल वैसे ही जैसे  
विचलित जल तरंगों को 
कोई किनारा मिल गया हो 
शुकून भरा 
जैसे किसी बालक को मिल गया हो 
माँ का आँचल 
प्यार भरा !


20 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर ..माँ को समर्पित सुंदर रचना ...

    जवाब देंहटाएं
  2. विचलित तरंगों का जैसे ठहराव वैसा ही मां से लगाव। क्‍या आत्‍मीयता है, वाह!

    जवाब देंहटाएं
  3. माँ तो दिल में हमेशा ही बसी होती है.. बहुत सुन्दर रचना ...

    जवाब देंहटाएं
  4. माँ के आँचल की ठंडी छाँव मिल जाए तो सुकून तारी हो जाता है ...
    माँ की यादों भरी रचना मन को छू के गुज़रती है ...

    जवाब देंहटाएं
  5. माँ की यादों भरी रचना ...हर शब्द दिल की गहराई से निकले और मन को गहरे तक छूती रचना !

    जवाब देंहटाएं
  6. दिल को छूती बहुत भावपूर्ण रचना...

    जवाब देंहटाएं
  7. Behad bhaawpurn.. Maa ka anchal pyar bhara man ko chu gyi aapki rachna..aabhar !!

    जवाब देंहटाएं
  8. भावमय करते शब्‍दों का संगम

    जवाब देंहटाएं
  9. माँ के लिये अच्छी भावपूर्ण कविताएं बहुत कम देखी जातीं हैं । दिगम्बर जी ने एक वर्ष केवल माँ के लिये कविताएं लिखते हुए बिताया । मुझे आपकी कविता में भी भावों की वैसी ही गहराई देखने मिली ।

    जवाब देंहटाएं
  10. भावपूर्ण .
    मन को छू गयी यह कविता!

    जवाब देंहटाएं
  11. माँ पर जो भी लिखा जाए कम है...माँ को समर्पित एक सुंदर और भावपूर्ण रचना...

    जवाब देंहटाएं
  12. माँ पर लिखी एक अच्छी सच्ची कविता...... बधाई

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत ही बेहतरीन और प्रशंसनीय प्रस्तुति.... आभार।

    जवाब देंहटाएं
  14. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" गुरुवार, आज 29 अक्तूबर 2015 को में शामिल किया गया है।
    http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप सादर आमत्रित है ......धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...