बुधवार, 25 फ़रवरी 2015

ये बिंदिया



(फोटो गूगल से साभार) 




तुम्हारी आँखों में 
सवाल हजार हैं
तुम्हारे माथे की बिंदिया 
उनके जवाब हैं 

तुम बोलो ना बोलो 
ये बिंदिया बोल देती है 
तुम्हारे सारे जज्बात 
यूँ ही खोल देती है 

तुम्हारे रंज 
गिले शिकवे 
सब चुपचाप सुनती है 
तुम्हारी बिंदिया ही तो है 
जो माथे की गहन
रेखाओं के बीच 
खुशियाँ ढूँढ लेती है 

यही बिंदिया है 
जो कर जाती है
हर शाम पूनम 
भर रही होती जो उजाला 
मन में, जिंदगी में 
धीरे धीरे 
मद्धम मद्धम 





9 टिप्‍पणियां:

  1. बिंदिया जब माथे पे खिलती है तो पावन होकर सब कुछ कह देती है ...
    इस बिंदिया के माध्यम से आपभी बहुत कुछ कह गए ...

    जवाब देंहटाएं
  2. निशब्द कर दिया शिवनाथ जी
    दिल की गहराईयों से बनी कविता .....छू गई इस मन को ....आभार

    जवाब देंहटाएं
  3. तुम्हारे रंज
    गिले शिकवे
    सब चुपचाप सुनती है......

    जवाब देंहटाएं
  4. अँधेरे में भटक जाता हूँ लगती है शीतल चँन्दा सी तुम्हारी बिंदियाँ
    http://savanxxx.blogspot.in

    जवाब देंहटाएं
  5. आपको सपरिवार होली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ .....!!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपको भी सपरिवार होली की बधाई व शुभकामनाएँ !! :) :)

      हटाएं
  6. बहुत ही सुंदर कविता। आपको होली की ढेरों बधाइयां। इस लिंक पर मेरी नई पोस्‍ट मौजूद है।

    जवाब देंहटाएं
  7. Nice Article sir, Keep Going on... I am really impressed by read this. Thanks for sharing with us. Latest Government Jobs.

    जवाब देंहटाएं
  8. तुम्हारी आँखों में
    सवाल हजार हैं
    तुम्हारे माथे की बिंदिया
    उनके जवाब हैं

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...