शुक्रवार, 13 अप्रैल 2012

'वो' गीत

(फोटो गूगल से साभार)
पीर की गहराई में
दिल की तन्हाई में
ढूँढते खुद को
खुद की परछाई में
'वो' कुछ बोल पड़ा है
हाँ, 'वो' जो सोया पड़ा था
कई दिनों से
आज तोड़ मौन
बस रो पड़ा है

मन का आकाश
बादलों से घिरा
शाम पिघल कर आज
दामन में जो गिरा
'दिये' ने रौशनी फैलाई है
गुजरता कारवां सामने
'वो' कुछ इस तरह
आँखों
में बरस आई  है

करवटे बदलती राहों से
स्याह रात की दीवारों से
निकल कर 'चाँद'
आँगन में बिखरा है
शब्द मूक बह रहे
बह रहा 'वो' गीत
और गीत का टुकड़ा है

हाँ, 'वो' जो सोया पड़ा था
कई दिनों से
आज तोड़ मौन
बस रो पड़ा है


http://shivnathkumar.jagranjunction.com/

11 टिप्‍पणियां:

  1. हमको भी रुलायेंगें क्या, दिल के अंदर तक दस्तक देती आपकी ये बोली!

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत संवेदनशील रचना निशब्द कर दिया आपने आपकी सोंच और लेखनी को नमन

    जवाब देंहटाएं
  3. अंतर्मन से लिखी संवेदनशील रचना ... लाजवाब ...

    जवाब देंहटाएं
  4. धन्यवाद सुनील जी,,,, आपकी उत्साहवर्धक टिपण्णी के लिए !!!!!

    जवाब देंहटाएं
  5. करवटे बदलती राहों से
    स्याह रात की दीवारों से
    निकल कर 'चाँद'
    आँगन में बिखरा है
    शब्द मूक बह रहे
    बह रहा 'वो' गीत
    और गीत का टुकड़ा है

    आग लगा दी शिवनाथ जी ,,,,

    जवाब देंहटाएं
  6. सार्थक और बेहद खूबसूरत,प्रभावी,उम्दा रचना है..शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  7. हाँ, 'वो' जो सोया पड़ा था
    कई दिनों से
    आज तोड़ मौन
    बस रो पड़ा है
    बहुत खूब लिखा है । मनुष्य की कुछ अनछुई अनकही भावनाओ को आपने जिस तरह शब्दों मई पिरोया है काबिले तारीफ है ।

    जवाब देंहटाएं
  8. आज पांच लिंकों का आनंद पर पाठक एक भावप्रवण रचना का वाचन कर रहे हैं हो सके तो चर्चा के लिए अवश्य आइएगा। http://halchalwith5links.blogspot.in पुरुषोत्तम जी का चयन सराहनीय है।

    जवाब देंहटाएं
  9. खुद की परछाई में
    'वो' कुछ बोल पड़ा है
    हाँ, 'वो' जो सोया पड़ा था
    कई दिनों से
    आज तोड़ मौन
    बस रो पड़ा है

    वाह ! मन की गहराइयों में छिपे दर्द को क्या ख़ूब उकेरा है सराहनीय रचना आभार। "एकलव्य"

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...