पहला शांत है
पर चेतन, जागृत
दूसरा अशांत है
उद्वेलित
कोशिश कर रहा
दूसरा
पहले को परेशान
करने की
पर पहले को
गुस्सा नहीं
प्यार आ रहा
दूसरे पर
पता है पहले को
कि दूसरा नादान है
चंचल है
यही सोच
कोई प्रतिक्रिया नहीं
बस शांत बैठा है पहला
कुछ देर बाद
दूसरा खुद शांत हो जाता है
और पहला
मुस्कुरा रहा होता है
चुपचाप
जो किसी ने पूछा
दोनों से
परिचय उनका
पहले ने बताया 'दिल'
दूसरे ने 'मन'