(फोटो गूगल से साभार) |
जमीन जो कभी
हरी भरी थी
फसलों से
अब बंजर है
किसान जो बोया करता था
उन फसलों को
घर में उसके
मातम जैसा मंजर है
किसी दैनिक के
पांचवे पृष्ठ पर
यह खबर छपी है
और पहले पन्ने पर
प्रधानमंत्री की
उद्योगपतियों संग
एक बड़ी तस्वीर लगी है
साथ में है
हरी भरी थी
फसलों से
अब बंजर है
किसान जो बोया करता था
उन फसलों को
घर में उसके
मातम जैसा मंजर है
किसी दैनिक के
पांचवे पृष्ठ पर
यह खबर छपी है
और पहले पन्ने पर
प्रधानमंत्री की
उद्योगपतियों संग
एक बड़ी तस्वीर लगी है
साथ में है
ख़बरें राजनीति क्रिकेट और ग्लैमर
बिक रहा बाजार में यह
देखो कैसे धड़ा धड़ !
बिक रहा बाजार में यह
देखो कैसे धड़ा धड़ !